सोलर वाटर हीटर योजना उत्तराखंड

सोलर वाटर हीटर योजना उत्तराखंड

उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा राज्य के निवासियों के लिए सोलर वाटर हीटर योजना आरंभ की गई है जिसके माध्यम से लाभार्थी सर्दियों के समय में गर्म पानी का उपयोग कर सकते है।  और सबसे अच्छी बात यह है की उसके लिए उन्हें बिजली की आवश्यकता भी नहीं पढ़ने वाली है।  आज के इस लेख में हम आपको सोलर वाटर हीटर योजना उत्तराखंड के बारें में जानकारी देने वाले है।  योजना से सम्बंधित  जानकारी लाभ प्राप्त करने एवं पात्रता के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना

उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना एक ऐसी  योजना है जिसके माध्यम से राज्य के निवासी सर्दियों के समय में  सोलर ऊर्जा के माध्यम से उपयोग आने वाले ठन्डे पानी को गर्म करने के लिए कर सकते है।  इस योजना के द्वारा लाभार्थी के घर के छत में एक सोलर ऊर्चा इंस्टाल  किया जाता है।  जिसकी ऊर्जा का उपयोग करके पानी को गर्म किया जा सकता है।

जैसा की हम सभी लोग जानते है ही की सर्दियों के समय में पहाड़ों में ठण्ड का कहर रहता है।  जिसमे गर्म पानी के बिना किसी कार्य को करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।  अब ऐसे में उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा प्रदत यह योजना कही न कही लोगों के  जीवन को आसान बनाएंगी।  इस योजना के आने से लाभार्थी गर्म पानी करने में उपयुक्त होने वाली बिजली के खर्चें को बचा  सकते है।

योजना  का लाभ लेने वाले लाभार्थी को व्यक्तिगत तौर पर 60 % की छूट दी जाती है।  जबकि व्यवसाय के रूप में इंस्टाल करने वाले लाभार्थियों को 30 % की छूट दी जाएगी।  योजना में 100  लीटर से लेकर 800 लीटर तक के वाटर हीटर इंस्टाल किया जाता है।  जिसमे 100  लीटर वाटर हीटर को लगाने में लगभग 2200  रूपए तक का खर्चा आता है।

योजना का नाम सोलर वाटर हीटर सब्सिडी योजना उत्तराखंड
राज्य उत्तराखंड
सत्र 2022
विभाग उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के सभी नागरिक
100 लीटर सोलर वाटर की कीमत 15 से 22 हजार रूपए
उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली के
बिल में सब्सिडी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट ureda.uk.gov.in
उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना लाभ एवं विशेषताएं
  1. सामान्य एवं घरेलु उपयोग के लिए 100 लीटर की क्षमता वाला SWH प्रयोग कर सकते है। जिससे वार्षिक तौर पर 1500 यूनिट बिजली बचायी जा सकती है।
  2. व्यवसाय उपयोग के लिए 800 लीटर क्षमता वाला SWH प्रयोग कर सकते है। यह मुख्या रूप से होटल, अस्पताल एवं अन्य बड़ी कंपनियों में उपयोग किया जाता है।
  3. SWH का उपयोग अधिकतम 15 से 20 साल तक क्या जा सकता है।
  4. बिजली के अनावश्यक उपयोग से बचा जा सकता है।
  5. योजना में व्यक्तिगत तौर से लगाने पर 60 % की छूट एवं व्यवसाय के लिए उपयोग करने के लिए 30 % की छूट मिल सकती है। जो की सब्सिडी के रूप में दी जाती है।
उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
  1. आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहियें।
  2. आवेदक के पास आधार कार्ड एवं पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
  3. राशन कार्ड
  4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
उत्तराखंड सोलर वॉटर हीटर योजना  आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी सोलर वॉटर हीटर योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले अपने क्षेत्र में मौजूद सोलर वाटर हीटर कंपनी से संपर्क कर सकते है।  कंपनी के कर्मचारी के द्वारा आपको योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है।  जिसके बाद आप योजना के आवदेन हेतु फॉर्म प्राप्त कर सकते है।  फॉर्म में दी गई जानकारी को अच्छी तरह भर कर मांगें गएँ दस्तावेज जोड़ सकते है।  फॉर्म भरने के बाद भरी गई जानकारी की  अच्छी तरह से जाँच करके आप उसे दफ्तर में जमा कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *