जैसा की हम सभी लोग जानते ही है की आज के समय मैं यानि की कोरोना काल के बाद लगभग आधे से ज्यादा लोंगो की नौकरियों चले गई है| जिससे लगातार बेरोजगारी की दर बढ़ रही है| अब ऐसे मैं रोजगार का अवसर प्राप्त कर पाना काफी बड़ी समस्या का बिषय हो गया है. लेकिन यदि आप लोग उत्तराखंड के गावं के रहने वाले हो और मैं उत्तराखंड मैं रह कर अपना एक ब्यापार या काम शुरू करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है| आज हम आपको बताने वाले है की किस तरह आप घर मैं रहकर एक छोटा सा ब्यापार शुरू करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते है. जो भी ब्यापार की अभी हम बात करने वाले है उन्हें शुरू किस तरह करना है और उन्हें शुरू करने मैं कितना खर्चा आने वाल है ये भी हम आपको बताने वाले है वैसे तो उत्तराखंड मैं ब्यापार करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन अभी हम आपको केवल उन सब के बारें मैं बताने वाले जिन्हे शुरू करने के लिए आपको कम लागत के साथ कम समय मैं ही पैसा मिलना शुरू हो सकता है|
- मछली पालन का व्यवसाय
- मशरूम फार्म का ब्यवसाय
- बुरांश के फूल का जूस
- पेड़ पौधों की नर्सरी
- जड़ी बूटियों का व्यवसाय
1 – मछली पालन का व्यवसाय
मछली पालन का व्यवसाय आज के समय में एक अच्छा व्यवसाय माना जा सकता है जिसमें कम लागत मैं शुरू करके अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है. जैसा की हम सभी लोग जानते ही है की उत्तराखंड मैं कुदरत के खाजाने से मिली तामम प्रकार की छोटी बड़ी नदिया बहती रहती है. अब ऐसे मैं हम नदी के कुछ पानी के सप्लाई द्वारा द्वारा मछली पालन का काम शुरू शुरू कर सकते है इसके लिए बस हमें नदी से मछली पकड़ के आप घर पर बनाये गए तालाब या हैचरी मैं मछलियों को पालने का कार्य शुरू कर सकते है. इसके लिए ज्यादा खर्चे की जरूरत भी नहीं होगी और यदि आप सच मुच इस कार्य को करने के लिए इच्छुक है तो आपको बताना चाहिँगे की इस मछली पालन काव्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा इच्छुक ब्यक्तियों को पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत 75 प्रतिशत की आर्थिक मद्द्त दी जाती है. ताकि वह अपने काम को अच्छे से कर पाए इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की मदद तथा राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत की मदद दी जाती है|
लागत – इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए 2-5 लाख रुपए तक खर्चा लग सकता है वह निर्भर करता है की कितने बड़े हौजरी मैं कार्य शुरू करना चाहते है जिसमें से सरकार द्वारा भी आर्थिक तौर पर सहायता की जाती है. जिस के कारण इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूररत भी नहीं होंगी |
लाभ – यदि बात की जाये मछली पालन के व्यवसाय से लाभ के बारें मैं तो बताना चाहिँगे की यह लगन और मेहनत पर निर्भर करता है की हमने कितनी मेहनत की है. वैसे देखा जाये तो इस काम को करके महीने के लगभग 20-30 हजार रूपए आराम से कामये जा सकते है|
2 – मशरूम फार्म का ब्यवसाय
आजकल के समय मैं बहुत से लोग को जंगल मैं पाए जाने वाले बिभिन्न प्रकार के मशरूमों के बारें मैं जानकारी नहीं होंगी की वह किस तरह से उनके लिए एक रोजगार का अवसर प्रदान कर सकती है. हमारे आप पास के जंगलों मैं जो मशरूम पाई जाती है उनकी खेती करके भी एक अच्छा साव्यवसाय शुरू किया जा सकता है. आपको पता ही होगा की मशरूम कितनी बड़ी महगी सब्जी है और कितना स्वादिस्ट यह खाने मैं भी होता है यदि इस काव्यवसाय शुरू किया जाये तो यह आय का एक अच्छा साधन बन सकती है इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए न तो ज्यादा पैसे की अवसक्ता होती है और न ही ज्यादा मेहनत इस कार्य को करने के लिए लगती है|
लागत – इसव्यवसाय को शुरू करने के लिए अगर लागत की बारें मैं बात की जाएँ तो इस काम को शुरू करने के लिए आपको महज 50 हजार से 2 लाख रूपए तक खर्च करने पड़ सकते है और न ही इस काम को शुरू करने मैं ज्यादा मेहनत लगती है बस लगन और मेहनत से काम किया जाना चाहिए, बताना चाहिँगे की सरकार द्वारा मशरूम फार्म काव्यवसाय करने के लिए 40 प्रतिशत की सब्सिड़ी भी प्रदान की जाती है|
लाभ – इस व्यवसाय को करने के बाद आप एक अच्छी खासी इनकम कमा सकते है कुछ समय के मेहनत से आप हर महीने से 15 से 20 हजार रूपए हर महीने आसानी से कमा सकते है |
3 – बुरांश के फूल का जूस
लाल चमकदार और रसीला फूल बुरांश बन सकता है रोजगार का जरिया, जैसा की हम लोग जानते ही है की उत्तराखंड में बहुतायात मैं पाए जाने वाला बुरांश का फूल जो की खाने मैं बड़ा ही रसीला और स्वादिस्ट होता है. आज कल लोगों के लिए एक व्यवसाय के रूप मैं सामने आ रहा है बुराँश के फूल का जूस बाजारों मैं एक अच्छी कीमत मैं बिकता है जिसे हजारों की संख्या मैं लोगों द्वारा खरीदा जाता है अब ऐसे मैं यदि बुरांश से जूस बनाने का व्यवसाय शुरू करने का प्लान बनाया जाये तो कोई बुरी बात नहीं होगी. इस कार्य को शुरू करके भी अच्छा मात्रा मैं लाभ प्राप्त किया जा सकता है|
लागत – बुरांश के फूल से जूस बनने काव्यवसाय अच्छा साबित हो सकता है इसमें शुरुवाती निवेश की बात करें तो लगभग2 लाख से 4 तक का खर्चा इस कार्य को करने में आ सकता है इसके लिए लिए सरकार द्वारा बनाई गई स्वरोजगार योजना के तहत बैंक से कम ब्याज की दर मैं लोन भी प्राप्त कर सकते है|
लाभ – यदि बुरांश जूस व्यवसाय से मिलने वाले लाभ के बारें मैं बात करें तो आप हर महीने 15 से 20 हजार रूपए तक हर महीने कमा सकते है जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत भी नहीं होगी|
4 – पेड़ पौधों की नर्सरी
आप लोगों को पता ही होगा की आज कल गांव हो या शहरों में, दोनों जगह पेड़ पौधों की संख्या कम होती जा रही है अब ऐसे मैं बेरोजगार बैठे लोंगों के सामने नर्सरी खोलने का व्यवसाय कामगार साबित हो सकता है यदि आप लोग ऐसी जगह रहती है जहाँ पर बंजर जमीन और पानी की कोई कमी न रहती हो तो आप लोग नर्सरी व्यवसाय का काम शुरू कर सकते है और हजारों की मात्रा मैं फल फूल के पेड़ पौधे ऊगा कर उन्हें बाजार मैं बेच कर एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको पेड़ पौधे के बीज और छोटे पौधे ब्लॉक के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो सकते है| इस काम को करने मैं ज्यादा खर्चा आने की संभावना भी नहीं है. आप अपनी मेहनत के बल इस कार्य को बढ़ा सकते है |
लागत – इस कार्य को शुरू करने के लिए कम से कम खर्चे की बात करें तो 50 हजार से 1 लाख रूपए तक के बीच मैं भी आप इस काम को शुरू कर सकते है. बस इस कार्य मैं पेड़ पौधों की निगरानी करना जरुरी हो सकता है |
लाभ – पेड़ पौधों की नर्सरी शुरू करके हजारों पेड़ पौधों को बाजार मैं बेच कर महीने मैं कम से कम 10 से 13 हजार रूपए आराम से कामये जा सकते है|
5 – जड़ी बूटियों का व्यवसाय
उत्तराखंड कुदरत के से खजाने मिला हुवा एक ऐसा तोहफा जहा हजारों प्रकार के जड़ी बुटिया मौजूद है चाहे वह गांव के जंगलों मैं हो या हिमालय की चोटी मैं हर जगह तामम प्रकार के औषधीय पौधे विद्द्यमान है. जैसा की आप लोग जानते है की आज कल पहड़ों मैं रोजगार मिल पाना बहुत मुश्किल है यदि ऐसे समय मैं जड़ी बूटियों का व्यवसाय का कार्य शुरू किया जाये तो एक तरह से रोजगार का अवसर तराशा जा सकता है. करना यह होगा की जंगलों मैं जितने तरह की जड़ी बुटिया पायी जाती है उन सब को इकट्टा करके घर की जमीन मैं अच्छी संख्या मैं ऊगा कर बाजार या औषधालयों मै अच्छी कीमत मैं बेचा जा सकता है इसके लिए आपको एक अच्छी भूमि के साथ एक अच्छी सी कम्पोष्ट खाध की जरुरत होगी. इस काम को शरू करने के लिए आपको जड़ी बूटियों की थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए जिससे आप किसी भी प्रकार की जड़ी बूटियों को आराम से पहचान सकें|
लागत – जड़ी बूटियों का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको किसी बड़े मात्रा मैं निवेश करने की जरूरत नहीं होगी. आप सबसे कम यानि की 30 से 50 हजार रूपए की सुरुवाती खर्चे से शुरू कर सकते है इसके लिए पेड़ पौधों की निगरानी और देख भाल करना जरुरी है|
लाभ – हर महीने लगभग से 8 से 12 हजार रुपए इस काम को करने के बावजूद आराम से कमाएं जा सकते है धीरे धीरे आप इस काम को अपनी जरुरत के हिसाब से बढ़ा भी सकते है जिससे और अधिक लाभ होने की आशंका है|