इस बात मैं कोई शंका नहीं है की भारत जैसे विकाशसील देश में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो रही है . लगातार बढ़ रहे जनसंख्या के कारण देश की सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं की और ध्यान देना भी जरुरी होता है| देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत बनाने की पहल मैं सरकार द्वारा एक बेहतरीन कदम उठया गया है| जिसमें देश के गरीब परिवार को सीधा लाभ मिलने वाला है. भारत बीमा निगम कंपनी द्वारा आम आदमी बीमा योजना की शुरुवात की है| जिसका मुख्या लक्ष्य देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को आगे बढ़ाना है|
क्या है आम आदमी बीमा योजना
LIC आम आदमी बीमा योजना का मुख्या लक्ष्य भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य मैं मदद पहुंचना है. जो लोग गरीब है और अपने ईलाज़ कराने में असमर्थ है. उन सभी लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलने वाला है. देश के 18 साल से 60 आयु वर्ग वाले सभी नागरिक इसमें इन्वेस्ट करने के लिए योग्य है| इसके अंतर्गत यदि कोई नागरिक किसी दुर्घटना मैं बिकलांग होता है तो बीमा कंपनी द्वारा उन्हें 30000 से 75000 रुपये तक बीमा प्रदान की जाती है. इसके लिए आवेदक को सालाना 200 रुपये प्रीमियम (बीमा-किश्त) भुगतान करना होता है आने वाले 60 सालों तक. यदि 60 साल से पहले आवेदक की मृत्यु होती है तो ऐसे मामले मैं पॉलिसी मैं बनाये गए नॉमिनी को बीमा राशि प्रदान कर दी जाती है । जिससे उनके परिवार वालों को आर्थिक मदत्त मिल जाती है , चलिए अब यह भी जान लेते है की आखिर आम आदमी बीमा योजना के लिए क्या पात्रता रखी गई है|
आम आदमी बीमा योजना का लाभ,
- योजना के तहत पालिसी धारक को दुर्घटना के समय उन्हें क्लेम राशि प्रादन की जाती है.
- यदि लाभार्थी की मृत्युं प्राकृतिक तरीके से होती है तो उसके परिवार वालों को 30 हजार रुपये आर्थिक मदत्त के तौर पर दिए जाते है.
- पालिसी के अंतर्गत यदि मेचोरिटी रेट से पहले ही पॉलिसीधारक मृत्यु हो जाती है तो उसकी क्लेम राशि नॉमिनी को दे दी जाती है.
- स्कालरशिप के रूप मैं विकलांगता से पीड़ित लोगों के बच्चों को महीने मैं 100 के भुगतान पर 1200 रूपए दिए जाते है.
कौन कौन से लोग ले सकते है योजना का लाभ
- 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वालें नागरिक
- आवेदक गरीब वर्ग (बी.पि.एल) रेखा से नीचे वाले
- ग्रामीण और भूमिहीन ब्यक्ति
- जिसके परिवार मैं कमाने वाला एक हो
आम आदमी बीमा योजना के आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूलनिवास प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
आम आदमी बीमा योजन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या साइबर कैफ़े मैं जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आप अपने मोबाइल की सहायत्ता से LIC की ऑफिसियल वेबसाइट मैं जाकर स्वयं अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा आप LIC ब्रांच मैं जा कर भी आम आदमी बीमा योजना का फार्म भर सकते है इसके लिए आप ब्रांच मैं उपस्थित किसी भी कर्मचारी की मदत्त ले सकते है, ध्यान रहे आपको सभी दस्तावेज आपने साथ लेके जाने है|