हमारे उत्तराखंड के सभी भाई बहन जो कि इस समय उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास हमेशा एक प्रश्न तो अवश्य रहता है कि आखिर बिना किसी कोचिंग के या बिना किसी ट्यूशन की सहायता से UKPSC या UKSSSC की तैयारी कैसे करें. लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है उत्तराखण्ड क्लब के आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको उत्तराखंड सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए गाइड करने वाले हैं कि किस तरह से आपकी रणनीति होनी चाहिए और किस प्रकार से आप अपनी सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
कौन कौन सी किताबे पढ़े
परीक्षा की तैयारी करने के लिए किताबों का चयन करना बहुत ही मुश्किल और जरूरी कार्य होता है. क्योंकि कभी कभी हम लोग उन किताबों का चयन कर लेते हैं जिनका हमारी परीक्षा से कुछ संबंध ही नहीं होता है. इसलिए सर्वप्रथम हमें इस चीज के ऊपर फोकस करना चाहिए कि हमें कौन सी किताबें पढ़नी है. यदि बात करें UKPSC या UKSSSC के पाठ्यक्रम के बारे में तो लगभग इन दोनों परीक्षाओं का पाठ्यक्रम एक जैसा रहता है इसलिए दोनों परीक्षाओं के लिए हम एक जैसे किताबें पढ़ सकते हैं. इसमें कोई संदेह है कि बात नहीं है कि बाजार में तरह-तरह की किताबे आती है लेकिन हमें सही किताब का चयन करना बहुत जरूरी होता है. वैसे तो बाजार में बहुत सी किताबे आती है लेकिन उत्तराखंड क्लब के आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो की UKPSC और UKSSSC के ज्यादातर छात्रों द्वारा प्रयोग में लाई जाती है|
UKPSC के लिए प्रमुख किताबें प्रमुख किताबें
जब कभी भी हम किताबों का चयन करते हैं तो हमें सबसे पहले पेपर पेटर्न को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए कि आखिर कौन कौन से सब्जेक्ट और किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं. जैसा कि हम लोग जानते हैं कि UKPSC का एग्जाम पैटर्न के अंतर्गत दो तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं एक होते हैं सामान्य अध्ययन यानी कि जनरल नॉलेज के प्रश्न जो की सभी विषयों के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ जो प्रश्न पूछे जाते हैं. वह होते हैं सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा जिसके अंतर्गत रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए हम आपको दोनों के लिए अलग-अलग किताबें बताने वाले हैं !
सामान्य अध्ययन के लिए किताबें – सामान्य अध्ययन करने के लिए आप प्रत्येक विषय की एक एक किताबें ले सकते हैं उत्तराखंड सामान्य ज्ञान के लिए आप उत्तराखंड परीक्षा वाणी या बिनसर पब्लिकेशंस की जनरल नॉलेज किताब खरीद सकते हैं. इसी के साथ करंट अफेयर भी तैयार करना होगा. इसलिए करंट अफेयर पढ़ने के लिए आप न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं|
सामान्य बुद्धिमत्ता के लिए किताबें – रीजनिंग के लिए आप बाजार में मिल रहे किसी भी तरह की किताब को खरीद सकते हैं रीजनिंग देखने से आपको एक आईडिया हो जाएगा की परीक्षा में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं . उस हिसाब से आप अपनी तैयारी को कर सकते हैं|
UKSSSC एग्जाम पैटर्न भी UKPSC की तरह ही है इस में पूछे जाने वाले प्रश्न भी ऊपर दिए गए किताबों के माध्यम से ही पूछे जाते हैं. इसमें हिंदी और उत्तराखंड सामान्य ज्ञान को ज्यादा फोकस कर सकते है है क्योंकि ज्यादातर प्रश्न इन दोनों विषयों पर ही आधारित होते हैं यदि आप ऊपर दी गई किताबों को अच्छे से पढ़ते हैं तो आप उत्तराखंड सरकारी नौकरी परीक्षा को बड़े अच्छे से पास कर सकते हैं!
समय और नियम का रखे ध्यान
सही किताबों का चयन करने के बाद समय के आधार पर पढ़ना और नियम के अनुसार चलना सफलता को हासिल करने के लिए बहुत जरूरी होता है. आप अपने पढ़ने का कोई फिक्स समय बना सकते हैं जिसके अंदर आप पढ़ाई कर सकते हैं. आप चाहे तो दिन के दो से तीन घंटे अपनी पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं और इन दो-तीन घंटों में आपको सिर्फ पढ़ाई भी करनी है इसके अलावा अपने फोन,टीवी या किसी भी तरह की ध्यान भड़काने वाली चीजों से दूर रहना है. आपका फोकस केवल पढ़ाई पर होना चाहिए हफ्ते के 2 दिन आप रिवीजन के तौर पर पड़ सकते है. जिसमें आप जिन विषयों को पढ़ चुके हैं उनका प्रयास दोबारा कर सकते हैं|
मुख्या बातों का रखे ध्यान
- किताबें पढ़ने के साथ-साथ आप पिछले वर्ष या पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास भी कर सकते हैं इससे एक अंदाजा मिल जाएगा की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं|
- समय के साथ हमेशा अपने आप को अपडेट करते रहे.यानी कि रोज टीवी में न्यूज़ चैनल देखने के अलावा अखबार पढ़ने में भी रुचि रखनी चाहिए|
- यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से भी आजकल बहुत से लोगों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. आप किताबों के साथ साथ यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से भी अपनी पढ़ाई कर सकते है|
- हफ्ते के एक दिन MCQ वाले प्रश्न पत्र जरूर हल करने चाहियें . इससे प्रश्न पत्र के बारें मैं अंदाजा लग जाता है!
- अपने समय का विशेष ध्यान रखें. पढ़ाई के अलावा सोने और खेलने के के लिए टाइम निकालना भी बहुत जरूरी है|