एक अच्छा रिज्यूमे भी हमारे इंटरव्यू का ही पाठ होता है। जितना अच्छा और आकर्षक हमारा रिज्यूमे होता है उतना ही मौका होता है की हम उस जॉब के लिए चुने जा सके। इसलिए इंटरव्यू के दौरान एक अच्छा सा रिज्यूमे होना भी बहुत जरुरी होता है। आखिर किस तरह से एक अच्छा सा रिज्यूमे बनाया जाता है और कौन कौन सी जरुरी चीजें हमें अपने रिज्यूमे मैं लिखनी चाहिए और कौन सी नहीं उन्ही प्रश्नो के ऊपर आज के ये लेख होने वाला है।
रिज्यूमे क्या होता है और क्यों इसकी जरूरत पड़ती है
सरल शब्दों में जाने तो रिज्यूमे एक ऐसा पेज होता है जिसमे हमारें बारें मैं बहुत ही कम शब्दों में एक अच्छी जानकारी होती दी हुई होती है इसमें हमारी पढाई और कौशल के अलावा कार्य अनुभव के बारें मैं लिखा हुवा होता है आमतौर पर रिज्यूमे की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हम किसी कंपनी मैं जॉब करने के लिए इंटरव्यू की तैयारी करते है। यानि की जॉब के लिए हमें रिज्यूमे की जरुरत पड़ती है।
रिज्यूमे बनाने और लिखने के बहुत से तरीके और फॉर्मेट होते है लेकिन आज कल के समय के यानि की मॉर्डन रिज्यूमे किस तरह से बनायें जाते है वो जानकारी हम आपको लोगों के साथ साझा करने वाले है क्रमशः हम आपको सारी चीजों के बारें मैं बताने वाले है। जिनका अनुशरण करके आप एक अच्छा सा दिखने वाला रिज्यूमे बना सकते है। लेकिन उससे पहले हमें रिज्यूमे क्या होता है उस के बारें मैं भी जान लेना चाहिये। आप सभी बताई गई बातों को नोटबुक में लिख सकते है और नीचे दिए गए पॉइंट्स को अपने रिज्यूमे में अप्लाई कर सकते है|
1.- व्यक्तिगत जानकारी – सबसे पहले रिज्यूमे में सबसे ऊपर आपका नाम होता है जो की बड़े बड़े अक्षरों मैं और बोल्ड यानि की डार्क ( मोटा ) हॉट है इसके अलावा दूसरी लाइन में आपका आपका ईमेल एड्रेस के साथ आपका मोबाइल नंबर और घर का एड्रेस होता है। ये सबसे ऊपर इसलिए लिखा जाता है ताकि साक्षात्कारकर्ता आपके नाम के साथ आप कहा रहते है ये सब जान सकें।
2.- मेरे बारे में – यह हमारें रिज्यूमे का दूसरा सेक्शन होता है जिसमे संक्षिप्त टिपणी होती है जो जिसमें आपकी विशेषताओं को हाईलाइट किया जाता है। इसमें आपका वर्तमान काम यदि हो तो और आपकी प्रोफाइल होती है। आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है, अपने क्या क्या उपलब्धियाँ हासिल की है। आदि के बारे में संक्षेप में बता सकते हैं |
3.- शैक्षिक योग्यता – ये हमारें रिज्यूमे का वो वाला पाठ होता है जिसमें हमारें शैक्षिक योग्यता के बारें मैं जानकारी होती है। यहाँ पर आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के बारें मैं लिखना होता है की कब आपने कौन सी कक्षा की पढ़ाई की है। इन सब को आप एक तालिका के माध्यम से भी लिख सकते है सबसे पहले शैक्षिक योग्यता आएगी और फिर दूसरे कॉलम मैं आपके स्कूल या महाविद्यालय का नाम होता है जहाँ से आपने पढ़ाई की होती है तीसरे कॉलम में शैक्षिक योग्यता वर्ष होता है जिस वर्ष में हमने अपनी पढ़ाई पास की होती है।
आप चाहे तो इस तालिका मैं अपने प्राप्त अंक के बारें में भी लिख सकते है लेकिन तब जब आपके प्राप्त किए गए अंक अच्छे हो। ऐसा नहीं होना चाहिए की आपके प्राप्त अंक साक्षात्कारकर्ता को जॉब के हिसाब से गलत लगें।
4.- कौशल – इस सेक्शन में कौशल योग्यता के बारें मैं लिखा जाता है। आपने कौन कौन सी टेक्निकल स्किल सीखी ये सब जानकारी इसमें दे सकते है। इस सेक्शन के माध्यम से भी साक्षात्कारकर्ता जान सकता है की आप इस नौकरी के लिए योग्यता रखते है।
5.- कार्य अनुभव – यहाँ पर आवेदक के कार्य अनुभव की जानकारी होती है। यदि आपने पहले कही काम किया है तो आप पिछले काम की डिटेल दे सकते है और यदि आपने कही काम नहीं किया है तो आप को इस सेक्शन में कुछ लिखने की जरुरत नहीं होती है
ये थी जानकारी जिसके माध्यम से आपको एक आईडिया हो गया होगा की किस तरह से रिज्यूमे बनाया जाता है और कौन कौन से चीजें रिज्यूमे में लिखी जाती है। इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करके आपने भी अपना एक रिज्यूमे तैयार कर लिया होगा। चलिए अब जान लेते है की एक मॉडर्न रिज्यूमे बनाने के लिए हमें कौन कौन बातें ध्यान मैं रखनी चाहियें।
अपने रिज्यूमे को मॉर्डन कैसे बनाये
नीचे लिखी बातों का ध्यान रख के आप एक आकर्षक दिखने वाला आधुनिक रिज्यूमे तैयार कर सकते है
- नाम और सभी शीर्षको को बड़े और बोल्ड करके लिखना चाहिएं।
- रिज्यूमे में अपनी एक अच्छी सी फोटो होनी चाहियें।
- एक रंगीन रिज्यूमे आपके पास होना चाहियें।
- अनावश्यक बातें न लिखे।