आज कल हर एक बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश करने मैं जुटा हुवा है। हम सभी लोग इस बात से भली भांति अवगत है की जॉब ढूढ़ने के दौरान कंपनी द्वारा इंटरव्यू लिए जाते है जिसके लिए बहुत युवा परेशान होते हैं की आखिर किस तरह से इंटरव्यू की तैयारी करें। क्या हम इंटरव्यू दे पाएंगे या नहीं। इंटरव्यू में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते होंगे। ये सभी सवाल उन लोगों के पास होते है। लेकिन सभी सवालों के जवाब हम आपको उत्तराखंड क्लब के आज के लेख के माध्यम से देने वाले है आशा करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा।
आज के लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की जॉब इंटरव्यू तैयार करने से लेकर किसी कंपनी में इंटरव्यू कैसे दे। इस दौरान आपको क्या क्या तैयारी करनी है वह सब जानकारी इस लेख मैं होने वाली है। इसलिए हर एक स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े और उस हिसाब से अपने आप को तैयार करें। इंटरव्यू देने के कुछ दिन पहले से ही आप निचे दी गई तैयारियों को शुरू कर सकते है।
अपने डर को निकालें – इंटरव्यू तैयारी मैं आपका पहला कदम अपने अंदर बैठें डर को बहार निकालना है। जब तक आप इंटरव्यू से डरोगे तब तक आप उसे अच्छे से नहीं दे पाओगे। इसलिए डर का बहार निकलना बहुत जरुरी है। अपने अंदर के डर को बहार निकालने के किये आप आपने दोस्तों के साथ अभ्यास कर सकते है। अभ्यास के माध्यम से ही अपने अंदर के डर को दूर किया जा सकता है। रोज शीशे के सामने खड़े होकर बोलने की प्रैक्टिस करते रहे।
पूछे जाने वाले प्रश्नो को अच्छे से तैयार कर लें – सबसे पहले तो आप अच्छे से एक कागज में अपने बारें में लिखें। इसमें आप आपने नाम, अपनी पढाई और परिवार के विषय के अलावा अपनी पिछली नौकरी के बारें में लिखें की आपने कब तक ,कहा और क्या काम किया। इसके अलावा जॉब से सम्बंधित सवाल भी आपको तैयार करने है और और उन्हें बोलने का अभ्यास भी करना है। जैसा की हम आपको ऊपर बता चुकें है की शीशे के सामने खड़े होकर भी आप इन सवालों को बोलने का अभ्यास कर सकते है।
आत्मविश्वास के साथ बोलने की तैयारी करें – इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नो को अच्छे से तैयार कर लेने के बाद आपको थोड़ा बोलने का अभ्यास भी हो गया होगा। लेकिन बात को यही पर ख़त्म नहीं करना है अब बारी आती है की आत्मविश्वास के साथ कैसे बोले। क्यों की इंटरव्यू के दौरान हमें सभी प्रश्नो के जवाब बेझिझक देने पड़ते है। आत्मविश्वास के साथ बोलने के लिए आप आपने दोस्तों या परिवार वालों की मदद लें सकते है। आप अपने परिवार में किसी के सामने भी चाहें तो अपने भाई या बहन या किसी भी ऐसे ब्यक्ति जो जॉब करते हो उन्हें बोले की आप मेरे इंटरव्यू लें और उसी तरह से प्रश्न पूछे जिस तरह से इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते है। आप उनका जवाब आत्मविश्वास और अच्छे से बोलने की तैयारी करनी है। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप इंटरव्यू के दौरान बेझिझक बोलना सीख पायेंगें। ऐसा आपको एक दिन मैं दो बार और एक हफ्ते तक तो जरूर करना है।
एक आकर्षक रिज्यूमे बनायें – आशा करते है की अब आपको आत्मविश्वास के साथ बोलना आ गया होगा। अगला स्टेप अब आपको अच्छा सा आधुनिक तरीके से एक रिज्यूमे तैयार करना है जिसमे आपका और आपके बारें मैं पूरी जानकारी के अलावा एक छोटी सी जानकारी की झलक आपके परिवार वालों के बारें मैं भी होती है। एक अच्छा से रिज्यूमे तैयार करना है आप चाहे तो इसमें अपनी एक फोटो भी लगा सकते है और रिज्यूमे का एक कलरफुल प्रिंटआउट आपको निकलवा लेना है। अब आपका एक इम्प्रेसिव रिज्यूमे तैयार हो चूका है।
फॉर्मल ड्रेस मैं इंटरव्यू देने जाये – जब आप इंटरव्यू देने जाओ तो आपको एक बात जरूर याद रखनी है की आप फॉर्मल ड्रेस ( औपचारिक कपडे ) पहन कर ही इंटरव्यू देने जाएँ। ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने बिभिन्न रंगों के कपडे पहने है और आप इंटरव्यू की भीड़ मैं अलग ही पहचानने में आ रहे हो इससे आपका साक्षात्कारकर्ता पर गलत इम्प्रैशन जमता है। इसलिए आप फॉर्मल ड्रेस पहनकर जाएँ। कोशिस करें की सफ़ेद कमीज के साथ काली पेंट और काले ही जूते आपने पहने हो।
किस तरह से पूछे गए सवालों के जवाब दे – इंटरव्यू के दौरान किस तरह से आपने पूछे गए प्रश्नो के जवाब देने है इसके बारें मैं भी कुछ बातें आपको पता होनी चाहियें जो की आपको इंटरव्यू के दौरान ध्यान मैं रखनी हैं और उन्ही बातों के मध्य आपने पूछे गए सवालों के जवाब देने है। नीचे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बातें बताई गई है उन्हें ध्यान पूर्वक पड़ें।
- पूछे गए प्रश्नो को ध्यान से सुने।
- साक्षात्कारकर्ता द्वारा जो भी प्रश्न पूछे जा रहे हो केवल उनके बारें मैं ही जवाब दे।
- सीधे और कम शब्दों के साथ सरल भाषा मैं जवाब दे।
- कभी भी साक्षात्कारकर्ता की बातों न टोके।
- जहाँ आपने पहले काम किया उस कंपनी की बुराई न करें।