जिम कॉर्बेट पार्क भारत का सबसे बड़ा एवं पहला राष्ट्रीय पार्क है। वह पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर शहर में रामगंगा नदी किनारे स्थित एक बहुत अधिक विशालकाय पार्क है| जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कि स्थापना 1936 में हुई थी। उस समय जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का पुराना नाम हैली नेशनल पार्क था। जिसके बाद पार्क का नाम 1957 में प्रसिद्ध शिकारी व सम्पूर्ण प्रकृति वादी स्वर्गीय जिम कॉर्बेट के याद में परिवर्तित कर रखा गया। स्वर्गीय जिम कॉर्बेट का जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क को बनाने में अहम भूमिका थी।
कॉर्बेट पार्क कि स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य विलुप्तप्राय बंगाल टाइगरों रक्षा के लिए बनाया गया था। जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क वन्य जीव जंतु के लिए और पार्क कि प्रकृति सौन्दर्यता के लिए मशहूर है जिम कॉर्बेट पार्क पहली जगह थी जहा प्रोजक्टर टाइगर लांच किया गया |
कॉर्बेट नैशनल पार्क 1318.54 वर्ग किमी0 पर स्थित है। इस पार्क में सॉल के वृक्ष कि ठंडी छाव व फूलो कि खुसबू लोगो को आनंदित करती है। कॉर्बेट नैशनल पार्क में वन्य जीवो जन्तुओ को घूमते हुए देखा जा सकता है
जिम कॉर्बेट पार्क में पाए जाने वाले जीव-जंतु व वनस्पति
इस पार्क में अनेक प्रकार के वृक्ष घास फुस और झाड़ियाँ पायी जाती है । इस पार्क के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जानवर जैसे- बाघ,हाथी,हिरन,बारहसिंगा,नीलगाय ,किंग कोबरा ,घड़ियाल, जंगली सूअर, शेर, भालू ,पांडा, चीतल, घुरल , इत्यादि जीव उपस्थित है। और पशु पक्षियों की 600 से भी अधिक प्रजातियां मौजूद हैं |कार्बेट पार्क मुख्यतः लुप्त बंगाल बाघों के लिए विक्षित है| इस पार्क के अंतर्गत विलुत हो रहे जानवरो को सुरक्षित में क्षेत्र छोड़ दिया जाता हैं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 521 वर्ग की किमी० के क्षेत्रफल में फैला हुवा है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटन स्थल
वन्य जीव अभयरण्य होने के साथ साथ यह भारत का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। जिम कॉर्बेट पर्यटन स्थल की प्राकृतिक सुंदरता हर साल हजारो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिम कॉर्बेट में आने वाले पर्यटन का यह कहना है कि उन्हे यह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह शानदार एक जगहा है अगर आपका मन भी कही घूमने का कर रहा है तो आप बिना संकोच के रामनगर जिम कॉर्बेट कि टिगट बुक करा सकते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जंगल सफारी
कॉर्बेट नैशनल पार्क को चार जोन में बटा गया हैं। जिसके लिए आप अपनी सफारी टिकट बुक कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट सफारी की यात्रा व्यवस्था एक बार सुबह एवं दूसरी शाम को कि जाती हैं। जंगल सफारी के कई तरीके हैं। जैसे आप जिप्सी,कैंटर सफारी, हाथी प्रयोग कर सकते हैं जैसे ही आप प्रवेश द्वार पर पहुंचते हैं तो सबसे पहले आपकी आइ ˈडी चैक की जाती है।
जिसके बाद वनविभाग कर्मचारी द्वारा आपके वाहन में कितने आगंतुक बैठे हैं चैक किया जाता है कि जिप्सी में 6 से अधिक पर्यटन तो नहीं है। जैसे ही आप प्रवेश द्वार से अंदर को जाते हैं तो यह आपके जीवन का अहम् व रोमांचक सफर शुरू होंने वाला होता हैं। यहा पर आप देशी व विदेशी जानवरो को घूमते हुए देख सकते हैं। टाइगर को आप शिकार करते हुए भी देख सकते हैं व रामगंगा नदी जो कि जिम कॉर्बेट पार्क की शोभा को बढाती है।