Home » Business » दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना क्या है

दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना क्या है

by Surjeet Singh
homestay-yojna-uttarakhand

आज हम बात करने वाले है दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना  के बारें मैं. कैसे आप एक सही जानकारी और रणनीति के साथ दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. कौन कौन से लोग होमस्टे बनवाने के योग्य है और होमस्टे बनवाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा. सरकार द्वारा होमस्टे बनवाने मैं किस तरह से से मद्दत की जाती है ये जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले है. यदि आपने हमारा  पिछला लेख. होमस्टे क्या होते है और होमस्टे क्यों बनाये जाते है लेख नहीं पढ़ा तो आप जानकारी के लिए उसे भी पढ़ सकते है उसमें हमने अच्छे से समझाया है की होमस्टे क्या होते है|

दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना  क्या है

भारतीय सरकार द्वारा सन 2021 को दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना  की शुरुवात की गई जिसका मुख्या लक्ष्य  भारत मैं हो रही बेरोजगरी को कम करके भारतीय जनता को आत्मनिर्भर बनाना है| जिससे की हर एक बेजरोगार युवा आत्मनिर्भर बन पाए और खुद के कौशल से अपना ब्यापार शुरू कर पाए. दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना मैं प्रत्येक योग्य ब्यक्ति को होमस्टे बनवाने के के लिए आर्थिक मदद दी जाती है जिससे की वह खुद का होमस्टे बना कर अपने साथ साथ लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त करा सकें. इससे होगा यह की जो पर्यटक दूर दरार इलाके मैं रहने आते है जहाँ उन्हें होटल की सुविधा मिल पाना मुश्किल हो या यूँ कहे की जहा पर होटल्स नहीं होते है उन जगहों पर होमस्टे का निर्माण करके आने वाले पर्यटकों को आवास दिया जाता है. इससे भारतीय टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलता है और लोगों को रोजगार भी मिल जाता है |

deendyal-updhay-homestay

यह होमस्टे होटल्स से काफी अलग होते है और उनमें मिलने वाली सुभिधाएँ भी होटल्स के मुकाबले काफी अलग प्रकार की होती है. एक शानदार से कमरें जहाँ सारी सुभिधाये और स्थानियाँ लोगों के रहन सहन के साथ रीती रिवाजों को जानने का अवसर मिले हर एक पर्यटक का सपना होता है|

होमस्टे बनाने  से पहले आपको  इन मुख्य बातों का ख्याल रखना होगा

1.- अपनी बिल्डिंग को रेजिडेंशियल  से बदलकर कॉमर्सिअल करना होगा. जिसके लिए आपको नगर पालिका प्राधिकरण की मदद  की आवशकता पढ़  सकती है साथ ही आप पुलिस  डिपार्टमेंट से आज्ञा भी प्राप्त कर ले|

2.- सभी मापदंड को पालन करके आप पर्यटन मंत्रालय से इस कार्य को करने का अप्रूवल प्राप्त कर लें.

3.- अग्नि बिभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले की आपकी बिल्डिंग आग के लिहाज से सही है.

4.- कॉमर्सिअल काम शुरू करने के साथ आपको जीएसटी पंजीकरण कराना होगा.

होमस्टे बनाने मैं उत्तराखंड क्लब आपकी किस तरह से मदत्त कर सकता है

1.- उत्तराखंड क्लब होमस्टे बनवाने वाले इच्छुक ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है जिसके तहत आधुनिक शैली से पुराने मकानों  को नए  तरीकें से बनाने में सहायता करेगा  और विभिन्न तरह के ब्यंजन बनाने के लिए होमस्टे के मालिक या उनके घर के सदस्य को ट्रेनिंग देगा.

2.- उत्तराखंड क्लब होमस्टे बनाने के लिए लोन ( ऋण ) की ब्यवस्था प्रदान करेगा. जोकि माकन मालिक होमस्टे चलाते चलाते आसान किस्तों मैं उसकी अदाई कर सकते है.

3.- उत्तराखंड क्लब होमस्टे बनाने के बाद आपके होमस्टे का मार्किट मैं प्रोमोशन और ग्राहकों को भेजने का कार्य भी करेगा.

 

You may also like

Leave a Comment