Home » Business » होमस्टे के बारें में जानिए

होमस्टे के बारें में जानिए

by Surjeet Singh
homestay-full-informations

होमस्टे आज  के समय मैं बहुत प्रसिद्ध की ओर बढ़ रहे है. जिसका सीधा सा कारण है एक अच्छी जगह के साथ एक अच्छी ब्यवस्ता का मिल पाना जो की लगभग होटलो की तुलना से काफी अलग होती है.  होमस्टे मैं रहने का सबसे  अच्छा फायदा यह होता है की यहाँ पर पर्यटकों को स्थानिया लोगो को रहन सहन कला और संस्कृति  के बारें मैं जानने का मौका मिलता है. जो पर्यटकों के लिए ख़ुशी की बात है. क्योकि होमस्टे मैं रह कर उन्हें लोगो के बारें मैं जानने का मौका मिलता है और होमस्टे मैं होटलो की तुलना मैं अच्छी अच्छी सुभिधाये भी मिल जाती है जो की होटलों की कीमत से कई कम होती है साथ ही यहाँ मिलने वाला खाना स्वादिस्ट और शुध्दता का प्रतिक भी होता है. जो की स्वास्थय के लिए बहुत जरुरी होता है आज हम बात करने वाले है उत्तराखंड के होमस्टे के बारें मैं. होमस्टे क्या होते है.  होमस्टे मैं क्यों रहना चाहिए और होमस्टे मैं क्या क्या सुभिधाये दी जाती है |

होमस्टे क्या होते है

अक्सर होमस्टे के बारें मैं सुनते ही सबसे पहले हमारे पास यही प्रशन होता है की आखिर ये होमस्टे होते क्या है और किस काम ये आया करते होंगे. बताना चाहिँगे की होमस्टे होटलो  की तरह होते है लेकिन इन्हे होटल का नाम देना गलत होगा. क्योकि यह होटलों से बिलकुल अलग होते  है. दरअसल होमस्टे स्थानिया लोंगो द्वारा बनाये  हुए ऐसे घर होते है  जो की पर्यटकों और वह आये मेहमानो के लिए तैयार किये जाते है. ये होमस्टे या तो लोगों के घरों के साथ होते हैं या घर से थोड़ी ही दुरी पर बनाये जाते है जहॉ पर घर की आपेक्षा ज्यादा सुभिधाये दी जाती है. यह होटलों से काफी अलग होते है और यहाँ पर दी जाने वाली सारी सुविधाएँ भी काफी अलग होती है जिनके बारें मैं हम अभी इसी आर्टिकल मैं बताने वाले है आशा करते है की आपको होमस्टे के बारें मैं पता चल गया होगा|

about homestay full informations

होमस्टे क्यों बनाये जाते है

होमस्टे बनाने के पीछे बहुत सारी वजाये होती है. जिनके चलते होमस्टे का निर्माण किया जाता है वैसे देखा जाये तो हमारे आस पास कई होटल्स होते है जहा स्टे किया जा सकता है. लेकिन देश के अंदर बहुत से जगह ऐसी भी है जहाँ होटलों की संख्या कम है ऐसे मैं यदि कोई ब्यक्ति वहाँ रहने  के लिए आता है तो उनके लिए जगह का मिल पाना बड़ी समस्या हो सकती है. इसी  बात को मध्य नजर रखते हुई आस पास के लोगों ने होमस्टे तैयार किये. जिसके चलते यहाँ आये  पयटकों और प्रवासियों को रहने के लिए  जगह मिल जाती है और इन्ही होमस्टे के चलते यहाँ के लोगों को रोजगार भी मिल जाता है. जो की सबसे बड़े फायदे की बात है. आज कल लोगों द्वारा कई प्रकार के होमस्टे तैयार किये जा रहे है जहाँ होटलों की तरह सुभिधाये भी जाती जाती है  और इनकी कीमत होटलों की तुलना मैं कम होती है. बताना चाहिँगे की होमस्टे बनवाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है जिससे इसे बनवाने मैं कम लगत लगती है.

होमस्टे और होटल मैं अंतर

होटलों और होमस्टे मैं काफी अंतर होता है न केवल कीमत के हिसाब से बल्कि रहन सहन के हिसाब से भी होमस्टे काफी अलग होते है होमस्टे अक्सर आपको वह देखने को मिल जाते है जहाँ होटल्स कम होते है या यूँ कहें की जहाँ होटल्स होते ही नहीं है चलो अब जान लेते है की होटल्स और होमस्टे मैं क्या क्या अंतर होता है होमस्टे किस प्रकार से होटल्स से अलग होते है |

  1. होमस्टे आपको हर जगह देखने को मिल सकते है लेकिन होल्ट्स आपको कही बाजारों या मुख्या जगह मैं ही देखने को मिलते है.
  2. होमस्टे मैं होटल्स की तुलना मैं कम पैसे मैं ज्यादा सुभिधाये मिल जाते है जो की एक सबसे बड़ा फायदा होता है.
  3. होमस्टे मैं एक अपनेपन का एहसास होता है.
  4. होमस्टे मैं होटल्स की तुलना मैं सुरक्षा ज्यादा होती है क्योकि आप स्थानिया लोगों के साथ ही यहाँ पर होते है.

होमस्टे मैं रहने के फायदे

आजकल हर कोई चाहता है की उनको  एक अच्छी कीमत मैं अच्छी सुभिधाये मिले. खास तौर पर तब जब आप एक यात्री हो और कही यात्रा करने का प्लान बना रहे हो.  वहाँ रहने के लिए आपको एक अच्छी सुविधा  वाले कमरें . अच्छे लोंगो  के साथ रहन सहन. और अपनापन का मिलना बहुत जरुरी होता है क्योकि अपनी सुरक्षा ही सबसे बड़ी  सुविधा मानी जा सकती है | ऐसे मैं यदि कोई चीज सामने आती है तो वो है होमस्टे हैं जो की  रहने के लिए सबसे बढ़िया माने जाते है. होमस्टे मैं रहने के बिभिन्न प्रकार के फायदे है  जो  की कुछ इस तरह के हो सकते है

  1. कम कीमत मैं अच्छी सुभिधाये
  2. अपने पन का एहसास
  3. शुद्ध खान पान
  4. स्थानिया लोगों के रहन सहन के बारें मैं जानने का मौका
  5. अच्छी कमरें और सुरक्षा

सरकार द्वारा होमस्टे बनवाने मैं की जाने वाली मद्दत

आजकल टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे तैयार किये जा रहे है. जिससे सबसे बढ़िया फायदा यह हो रहा है की वहाँ पर रहने वाले लोगों को रोजगार का स्रोत मिल पा रहा है जिसके चलते पलायन पर रोक लगती जा रही है. अब ऐसे मैं सबसे बढ़ी समस्या यह रहती है की लोग होमस्टे तो बनवाना चाहते है लेकिन  होमस्टे बनवाने मैं जो लागत लगती है उसकी ब्यवस्ता कर पाना काफी कठिन है जिसके चलते कई लोगों का सपना साकार नहीं हो पता है.  लेकिन आपको घबराबने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. हम  आपको बताना चाहिँगे की यदि आप सच मुच होमस्टे का निर्माण करके रोजगार तराशना चाहते है तो होमस्टे के निर्माण मैं सरकार भी इच्छुक लोगों   हेल्प करती है. सरकार द्वारा होमस्टे बनवाने मैं की जाने वाली मदद  किस प्रकार से रहती है चलिए अब यह भी जान लेते है |

about homestay full informations

सरकार द्वारा उत्तराखंड मैं होमस्टे के निर्माण हेतु हर इच्छुक ब्यक्ति को 33 प्रतिशत यानि की लगभग 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मद्द्त दी जाती जाती है जिसमें सरकार द्वारा आपको बैंक के माध्यम  से होमस्टे बनवाने के लिए 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है. जिसे आप  रोजगार के दौरान लोटा सकते है. इस प्रणांली मैं अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके प्रशारण के लिए सरकार ने दीनदयाल होम स्टे और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना  की शुरुवात की लेकिन हैरानी की बात यह है की बहुत कम लोगों को इसके बारें मैं जानकारी  मिल पाने के करण लोग इसका लाभ लेने से आज भी वंचित है |

You may also like

1 comment

दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना क्या है – Uttarakhand Club July 14, 2022 - 5:57 am

[…] होमस्टे के बारें में जानिए […]

Reply

Leave a Comment